Fri. May 23rd, 2025

उल्लेखनीय कार्य करने वाली 30 महिलाएं सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 30 महिलाओं को सम्मानित किया गया।मंगलवार को गन्ना समिति के किसान भवन में आयोजित महिला अभिनंदन समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने क्षेत्र की 30 महिलाओं को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। कहा कि आज की महिलाएं अपने साहस के बलबूते हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहरा रही हैं। कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं। हिमालयीय विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ममता कुंवर ने कहा कि संस्कारों की जन्मदात्री नारी शक्ति है। पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा ने कहा कि महिलाओं के बिना समाज की कल्पना संभव है। गुरु सिंह सभा प्रधान गुरदीप सिंह, समाजसेवी राजन गोयल, आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री और ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा, मनोहर सिंह सैनी, ज्योति यादव, मधु थापा, ताजेंद्र सिंह, मानसी खत्री मोहित उनियाल, सागर मनवाल, राजन गोयल और राजबीर खत्री आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *