नए रोवर रेंजर का स्काउट स्कार्फ और सदस्यता पदक से किया स्वागत
उत्तरकाशी। पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में रोवर रेंजर इकाई के नए सदस्यों के लिए दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नए रोवर रेंजरों को सदस्यता पदक से स्वागत किया। इस दौरान रोवर रेंजर्स ने सजग लोकतंत्र के लिए मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। बुधवार को केदारघाट स्थित गंगा आरती स्थल में आयोजित दीक्षा समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो. वसंतिका कश्यप ने किया। समारोह में सबसे पहले स्काउट एंड गाइड का ध्वजारोहण स्काउट ध्वजाचार से किया गया। रोवर रेंजर यूनिट प्रभारी डॉ. महेंद्र प्रताप राणा ने भारत स्काउट एंड गाइड के जिला व प्रादेशिक आयुक्तों का स्वागत रोवर रेंजर्स से औपचारिक परिचय से कराया। प्रादेशिक आयुक्त युद्धवीर राणा ने रोवर रेंजर्स को स्काउटिंग के इतिहास से अवगत कराया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त किशन सिंह राणा ने स्काउट एंड गाइड को कॅरिअर उत्थान में होने वाले लाभों की जानकारी दी। जिला प्रशिक्षक गाइड विंग साधना जोशी ने रोवर रेंजर्स को स्काउट गाइड के नारे सदैव तैयार रहो से प्रेरित किया।
गाइड विंग में प्रवेश लेने वाली नई रेंजर्स को जिला प्रशिक्षक ने राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष दीक्षा देकर महाविद्यालय की रेंजर यूनिट की सदस्यता प्रदान की। प्रभारी प्राचार्य वसंतिका कश्यप ने रोवर्स रेंजर्स से सेवाभाव से राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सीनियर रोवर पमित नौटियाल, सौरभ कुमार, दिवाकर परमार, रेंजर्स जयमाला, चेतना, स्मृति आदि रहे।