मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के रथ को बरकरार नहीं रख पाई यूपी, अंक तालिका में हुआ बदलाव
महिला प्रीमियर लीग के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 43 रन से जीत दर्ज कर पिछली हार का बदला ले लिया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 160 रन बनाए। इसके जबाव में यूपी 20 ओवर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 118 रन बना सकी। 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। एलिसा हेली और किरण नवगिरे फ्लॉप साबित हुईं। भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ सात रन बनाए। टीम को दूसरा झटका चमारी अटापट्टू के रूप में लगा। वह तीन रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान एलिसा हेली भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाईं। शबनिम इस्माइल ने उन्हें पांचवें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया।
मुंबई के खिलाफ यूपी के लिए दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए और राजेश्वरी गायकवाड़ (एक रन) के साथ नाबाद रहीं। इसके अलावा ग्रेस हैरिस ने 1, श्वेता सहरावत ने 17, सोफी एक्लेस्टोन ने शून्य, उमा क्षेत्री ने आठ और साइमा ठाकुर ने शू्न्य रन बनाए। मुंबई के लिए साइका इशाक ने तीन विकेट लिए जबकि नैट सिवर ब्रंट को दो सफलता मिलीं। वहीं, शबनिम इस्माइल, हेली मैथ्यूज, पूजा वस्त्रकार और सजीवन सजना ने एक-एक विकेट हासिल किया।
मुंबई ने यूपी को दिया 161 रन का लक्ष्य
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुंबई ने 161 रन का लक्ष्य तैयार किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियं की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। टीम को पहला झटका हेली मैथ्यूज के रुप में लगा जिन्हें चमारी अटापट्टू ने अपना शिकार बनाया। हेली सिर्फ चार रन बना सकीं। वहीं, यास्तिका भाटिया नौ रन बनाकर आउट हुईं जिन्हें चमारी ने ही पवेलियन भेजा। मुंबई के लिए सधी हुई पारी खेलने वाली नैट सिवर ब्रंट 35 रन बनाकर आउट हो गईं। तीसरे विकेट के लिए नैट और हरमनप्रीत कौर के बीच 59 रन की साझेदारी हुई।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अमेलिया कर आईं।टीम को चौथा झटका कप्तान के रुप में लगा जिन्हें साइमा ठाकुर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। भारतीय बल्लेबाज 33 रन बनाने में कामयाब हुईं। पांचवें विकेट के लिए अमनजोत कौर और अमेलिया कर के बीच 13 रन की पार्टनरशिप हुई। अमनजोत सात रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं, अमेलिया कर 39 रन बना सकीं। उन्होंने सजीवन सजना के साथ छठे विकेट के लिए 40 रन से ज्यादा की साझेदारी की। यूपी के खिलाफ सजना 22 रन बनाकर नाबाद रहीं। यूपी के लिए चमारी अटापट्टू ने दो विकेट लिए जबकि राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और साइमा ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।
अंक तालिका का हाल
मुंबई ने इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया। टीम के खाते में आठ अंक हैं। वहीं, यूपी चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। पांच मैचों में चार जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स पहले स्थान पर काबिज है जबकि आरसीबी तीसरे स्थान पर है। गुजरात जाएंट्स एक जीत के साथ अंक तालिका में आखिरी स्थान पर बनी है।