वीकेंड पर बदरीनाथ हाईवे और बाईपास मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वाहन रेंगरेंगकर चलते रहे। हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर कुछ समय के लिए पुलिस को वाहनों को नेपालीफार्म से भानियावाला की ओर डायवर्ट करना पड़ा। वीकेंड पर सुबह आठ बजे से ही दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के वाहनों का हाईवे पर दबाव हो गया था। हाईवे पर वाहनों का दबाव होने के कारण श्यामपुर फाटक से नेपालीफार्म तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। ट्रेनों के आवागमन के कारण फाटक बंद होने से स्थिति और गंभीर हो गई। यातायात पुलिस को वाहनों को नेपालीफार्म से भानियावाला की ओर से डायवर्ट करना पड़ा। उसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई। वहीं बाईपास मार्ग से नटराज चौक तक वाहनों का दबाव रहा। कुछ वाहन चालक शार्टकट के चक्कर में गूगल मैप के सहारे गलियों के अंदर तक घुस गए थे। रामझूला, खारास्रोत, घाट रोड चौराहा, देहरादून रोड तिराहा, चंद्रभागा पुल तिराहा पर वाहनों के दबाव के कारण के पुलिस जवानों को वाहनों को आगे बढ़ाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दोपहर तीन बजे के बाद स्थिति कुछ नियंत्रित हुई।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयराम आश्रम चौक से तपोवन तक दुकानदारों ने फुटपाथ पर दुुकानों का सामान लगा रहा है। कहीं फुटपाथ पर बाइकों की मरम्मत हो रही है तो कहीं पर बिजली का सामान सजा रखा है। किराये की स्कूटी फुटपाथ पर सजी हैं। ऐसे में राहगीरों को हाईवे पर चलना पड़ता है। हाईवे पर जाम लगने से राहगीर परेशान हो रहे हैं।
रविवार को वाहनों का दबाव ज्यादा था। श्यामपुर फाटक बंद होने के कारण नेपालीफार्म तक वाहनों की लंबी लाइन लगी थी। इसलिए कुछ समय के लिए वाहनों को भानियावाला डायवर्ट किया गया। दोपहर तीन बजे के बाद स्थिति कुछ नियंत्रित हुई। – अनवर खान, यातायात प्रभारी, ऋषिकेशI