Sat. Nov 23rd, 2024

रंग लाई BRO की मेहनत, डेढ़ हफ्ते बाद मनाली से जुड़ी लाहौल घाटी; अभी एक तरफा रहेगी वाहनों की आवाजाही

 मनाली। बीआरओ के जवानों की मेहनत रंग लाई है। बीआरओ ने डेढ़ सप्ताह बाद लाहौल घाटी को मनाली से जोड़ दिया है। हालांकि बर्फ जमकर ठोस हो गई है जिस कारण वाहनों की आवाजाही सोमवार को धूप लगने के बाद ही हो सकेगी लेकिन बीआरओ की कड़ी मेहनत ने लाहौल घाटी के हजारों लोगों को राहत दी है। आज बीआरओ ने देर रात तक कार्य कर यह सफलता पाई है। दूसरी ओर उदयपुर उप मण्डल भी जिला मुख्यालय केलंग से जुड़ गया है।

उदयपुर से आई टीम व तांदी से चली टीम आज शंशा नाले में मिल गई हैं। भारी हिमपात के बावजूद बीआरओ ने मनाली केलंग मार्ग को अधिकतर समय के लिए बहाल ही रखा है। लेकिन 29 फरवरी से लेकर चार मार्च तक हुए भारी हिमपात के कारण यह सड़क डेढ़ सप्ताह तक बन्द रही है। इस बीच पांच जगह आए हिमस्खलन ने भी बीआरओ की दिक्कत को बढ़ाया है।

बीआरओ ने हालांकि सड़क बहाल कर दी है लेकिन तांदी पुल से लेकर अटल टनल के दोनों छोर व धुंधी पुल तक सड़क एक तरफा वाहनों के लिए ही बहाल की है। सुबह के समय केलंग से मनाली जबकि शाम के समय मनाली से केलंग की ओर फोर बाय फोर वाहनों को भेजा जाएगा।

लाहौल स्पीति पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने लोगों से आग्रह किया कि सफर करने में कोई जल्दबाजी न करें। सोमवार को हालात सामान्य रहे तो सुबह के समय केलंग से मनाली के लिए जबकि शाम को मनाली से केलंग के लिए वाहन भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल सड़क एक तरफा वाहनों के लिए ही बहाल हुई है इसलिए जरूरी काम होने पर ही सफर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *