बीडी पांडे अस्पताल में अगले हफ्ते से मिलेगी लिफ्ट की सुविधा
नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में जल्द ही मरीजों और तीमारदारों को लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। अस्पताल में रोजाना 400 से 500 मरीज इलाज के लिए आते हैं। कई मरीज, बुजुर्ग व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल की सीढि़यां चढ़ने व उतरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए अस्पताल में 27 लाख की लागत से पिछले साल लिफ्ट लगाने का काम शुरू किया गया था। सिविल कार्य व बिजली का काम पूरा होने के बाद तीन मंजिला भवन में लिफ्ट की मशीनरी लगाई जानी थी लेकिन यह काम कई महीनों से लटका हुआ था। अब लिफ्ट की मशीनरी लगने का कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है। पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया वर्तमान में मेकेनिकल टीम लिफ्ट की मशीनें लगा रही है। उन्होंने दावा किया कि अगले सप्ताह से मरीजों व तीमारदारों को लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।