रात के तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट के साथ बादलों की आवाजाही
सीकर में आज रात के तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वही आसमान में हल्के बादल भी छाए हुए हैं। फिलहाल सीकर में आगामी 4 से 5 दिन मौसम ड्राई रहने का अनुमान है।
बात करें यदि आज के तापमान की तो सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया था। बीती रात जिले में 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चली थी।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के मौसम में एक्टिव एक वेदर सिस्टम के असर से आज जयपुर संभाग के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके चलते ही सीकर में सुबह से बादलों की आवाजाही देखी गई है। हालांकि बारिश होने की संभावना बेहद कम है। आगामी दिनों में सीकर में मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। इस दौरान तापमान में भी ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा।