अब विद्यालयों में होगी स्मार्ट पढ़ाई
चंपावत। जिले के सरकारी विद्यालयों को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई है। अभी प्रथम चरण में जिले के दो विद्यालयों में 11 लाख से अधिक की लागत से स्मार्ट क्लास बोर्ड लगाए जाने हैं। इससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और भी आसान होगी। जिले के दो सरकारी विद्यालयों के लिए प्रथम चरण में प्रति विद्यालय पांच लाख 90 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सरकारी ई मार्केटिंग जैम के तहत जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहडांडा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाकना में स्मार्ट क्लास बोर्ड लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। स्मार्ट क्लास बोर्ड लगने से इन विद्यालयों में अध्ययनरत सैकड़ों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा जिले के दो विद्यालयों में प्रथम चरण में स्मार्ट क्लास बोर्ड लगाए जाने हैं। दोनों विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बोर्ड लगाने के लिए 11.90 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई आसान होगी। – मेहरबान सिंह बिष्ट, सीईओ चंपावत।