जिला अस्पताल में मरीजों को दी गई किडनी रोग की जानकारी
चंपावत। जिला अस्पताल में विश्व किडनी दिवस पर चिकित्सकों की ओर से अस्पताल में ओपीडी में आए मरीजों को किडनी संबंधी जानकारी दी। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पीएस खोलिया ने किडनी दिवस में ओपीडी में आए मरीजों का हाल चाल जाना और मरीजों को किडनी की बीमारी से संबंधी जानकारी दी। फिजिशियन डॉ. अजय कुमार और डॉ. यश मोहन ने 40 साल की उम्र पार कर चुके व्यक्तियों से समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच कराने तथा साल में कम से कम एक या दो बार ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जरूर चेक करने को कहा। डॉ. अब्दुल मन्नान ने बताया कि अगर किसी तरह की कोई तकलीफ महसूस हो रही है, तो एक बार किडनी फंक्शन टेस्ट, ब्लड यूरिया टेस्ट और यूरीन में प्रोटीन का टेस्ट कराना जरूरी होता है। शुरुआत में अच्छे डाक्टर की देखभाल होने से किडनी को फेल होने से बचाया जा सकता है। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मोटापा न होने दें, नमक का कम सेवन करें, कोई भी ऐसी देसी दवाई न लें, जिसके बारे में पता न हो। इस मौके पर डॉ. अरविंद बिष्ट, डॉ. मनीष बिष्ट, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।