Sat. Nov 23rd, 2024

नगर परिषद सुजानपुर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, उपाध्यक्ष को सौंपी शक्तियां

नगर परिषद सुजानपुर अध्यक्ष सुनीता देवी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर नगर परिषद के सभी पार्षदों ने सहमति जता दी है। उन्हें पदभार मुक्त करते हुए आगामी कार्रवाई तक नगर परिषद के उपाध्यक्ष पवन कुमार को अध्यक्ष पद की शक्तियां दी गई हैं। एक महीने के भीतर अध्यक्ष पद के चयन को लेकर चुनाव प्रक्रिया करवाई जाएगी। उपमंडल अधिकारी डॉक्टर रोहित शर्मा की अध्यक्षता में नगर परिषद सुजानपुर में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। भाजपा समर्थित अध्यक्ष सुनीता देवी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के चार और भाजपा के एक पार्षद ने अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इस पर शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर परिषद के सभी पार्षद उपस्थित हुए।  पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग की। इसके बाद अधिकारी ने पार्षदों की सहमति पर फैसला सुनाया। उपमंडल अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ है। आगामी कार्रवाई एक महीने के भीतर अध्यक्ष पद के चयन को लेकर होगी। फिलहाल उपाध्यक्ष को  अध्यक्ष की तमाम जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में पार्षद मनीष गुप्ता, बीना धीमान,मनोज ठाकुर, दीप कुमार, शकुंतला देवी, सविता महाजन, सुनीता देवी, अनीता सड़ियाल, उपाध्यक्ष पवन कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *