Sat. Nov 2nd, 2024

रोमांचक मोड़ पहुंची पर्पल कैप की रेस, दिल्ली की तीन गेंदबाजों के बीच मुकाबला; फाइनल में होगा फैसला

महिला प्रीमियर लीग का आखिरी मुकाबला बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला गया। मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बना ली। 17 मार्च को इस टूर्नामेंट का  खिताबी मुकाबला खेला जाएगा जबकि 15 मार्च को टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई और आरसीबी के बीच होगा। महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन अब तक दिल्ली की गेंदबाजों के नाम रहा है। टीम की तीन गेंदबाज पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं। मारिजैन इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं जिन्होंने 11 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, जेस जोनासन इतने ही विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भी दिल्ली की गेंदबाज का कब्जा है। राधा यादव ने 10 विकेट चटकाए हैं। जेस जोनासन और राधा यादव के पास फाइनल मैच में मारिजैन से ज्यादा विकेट हासिल कर शीर्ष पर पहुंचने का मौका होगा। ऑरेंज कैप की दौड़ में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें शेफाली वर्मा 265 रन के साथ चौथे स्थान पर जबकि स्मृति मंधाना 259 रन के साथ पांचवें पायदान पर हैं। वहीं, यूपी वॉरियर्स की दीप्ति शर्मा 295 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, अब उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की 31 वर्षीय बल्लेबाज आठ मैचों में 308 रन बनाकर काबिज हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी 285 रन के साथ बनी हुई हैं जबकि आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना पांचवें नंबर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *