पोट्रेट और फ्लैश फोटोग्राफी के गुर सिखाए
कौसानी (बागेश्वर)। कौसानी के बुरांश रिट्रीट में 10वीं लैंडस्केप एवं एस्ट्रो फोटाग्राफी कार्यशाला जारी है। चौथे दिन देशभर से आए छायाकारों ने प्राकृतिक नजारों के बीच पोट्रेट और फ्लैश फोटोग्राफी के गुर सीखे। पहाड़ी परिधान में सुसज्जित मॉडल के विभिन्न एंगलों से चित्र कैमरे में कैद किए। छायाकारों ने कौसानी और आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया। प्रशिक्षक के तौर पर शिरकत कर रहे जयपुर के छायाकार उमेश गोगना ने छायाकारों को फ्लैश फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीक की जानकारी दी और फोटो खींचने के दौरान लाइटिंग के गुर सिखाए। चेतन कपूर ने स्पॅाट मॉडलिंग फोटोग्राफी का प्रशिक्षण दिया। अलग-अलग स्थानों पर अलग तरह की लाइट के प्रयोग में पोट्रेट फोटोग्राफी करने की बारीकी सिखाई। उन्होंने हिमालयन लैंडस्केप फोटोग्राफी पर भी व्याख्यान दिया। दोपहर बाद छायाकारों ने आसपास की वादियों का भ्रमण कर नेचुरल और लैंडस्केप फोटोग्राफी की। आयोजक थ्रीश कपूर ने बताया कि कार्यशाला के दौरान सभी छायाकार अपने अनुभव एक-दूसरे से साझा कर रहे हैं। आज कार्यशाला का समापन आज किया जाएगा। वहां पर छायाकार अनिल रिसाल, गुरदास दुआ आदि थे।