गैनाड़, लीली, फरसाली के जंगल में लगी आग

कपकोट (बागेश्वर)। कपकोट के गैनाड़, लीली, और फरसाली के जंगल में रविवार को आग लगी रही। आग से वनस्पति को नुकसान पहुंचा है। रविवार सुबह गैनाड़ के जंगल में अचानक आग लग गई। आग ने काफी बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। थोड़ी देर बाद फरसाली के जंगल में भी आग लग गई। लीली का जंगल भी आग से धधकने लगा। आग से दिनभर धुआं उठता रहा। इन जंगलों से शाम तक धुएं का गुबार उठता रहा। आग से वनस्पति को नुकसान पहुंचने की सूचना मिल रही है। इधर, वन रेंजर एनडी पांडेय ने बताया कि आग लगने की सूचना पर विभाग की टीम मौके पर रवाना कर दी गई है। जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जंगलों में आग लगने के पीछे मानवीय लापरवाही और अराजक तत्वों का हाथ होने की बात सामने आ रही है। अराजक तत्वों का पता लगने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।