लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस:चैकपोस्टों पर नाकाबंदी शुरू, अवैध गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर
धौलपुर लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन के साथ पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। जिले में आचार संहिता लगने के दूसरे दिन पुलिस ने भी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए कमान संभाल ली है। धौलपुर पुलिस में जिले भर में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी नाकाबंदी भी शुरू कर दी है। एसपी सुमित मेहरडा के निर्देश पर रविवार से पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू कर दी है। नाकाबंदी के दौरान सभी वाहनों को सफलता से चेक करने के बाद ही आगे की ओर जाने दिया जा रहा है। करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू होगी। जिसको लेकर रविवार रात को धौलपुर करौली हाईवे सहित जिले के दोनों बॉर्डर की सीमाओं पर नाकाबंदी कराई गई। धौलपुर जिले की एक और मध्य प्रदेश तो दूसरी उत्तर प्रदेश की सीमा लगती है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के साथ करौली और भरतपुर की सीमाओं से जुड़ा होने के चलते पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग चलाई जा रही है। जिसमें अवैध गतिविधियों पर नजर रखकर उनका कार्रवाई भी की जा रही है।