खेलों में लगने वाली चोट और पुनर्वास पर की चर्चा
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला का हर्मिटेज भवन में शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्ता इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड हेल्थ केयर दिल्ली के निदेशक डॉ. रमनदीप कौर ने विभिन्न खेलों से संबंधित लगने वाली चोट तथा पुनर्वास पर चर्चा कर प्राथमिक इलाज से संबंधित उपकरणों की जानकारी दी। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. डीएस रावत ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेकर पदक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। ओलंपियन मनीष रावत तथा अंतरराष्ट्रीय धावक सुरेश पांडेय ने उत्तराखंड में पहली बार आयोजित इस तरह की कार्यशाला के लिए आयोजकों को बधाई दी इससे पूर्व शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट ने किया। इस मौके पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रो. नीता बोरा शर्मा, डॉ. रितेश शाह, प्रो. एचसीएस बिष्ट, डॉ. विजय कुमार, डॉ. सीमा चौहान आदि मौजूद रहे।