Mon. Nov 25th, 2024

बाॅक्सर अनुज का मल्टीनेशनल ट्रेनिंग कैंप के लिए चयन

टनकपुर (चंपावत)। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 15 से 18 मार्च तक से रोहतक में जूनियर बालक और जूनियर बालिका के लिए चयन ट्रायल हुआ। इसमें बॉक्सिंग छात्रावास से 57 किग्रा वर्ग में उत्तराखंड से एक मात्र अनुज सिंह महर का मल्टी नेशन ट्रेनिंग कैंप के लिए चयन हुआ। बॉक्सिंग कोच ललित मोहन कुंवर ने बताया कि आरईसी मल्टीनेशनल कैंप 19 मार्च से दो अप्रैल 2024 तक साई एनसीओई रोहतक में होना है। इसमें कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, थाईलैंड, श्रीलंका और फिलीपींस के बाॅक्सर भाग ले रहे हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन चन्द्र पंत, उप जिला क्रीड़ाअधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, उत्तराखंड बॉक्सिंग के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, बॉक्सिंग के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, फुटबाल प्रशिक्षक गौरव खोलिया, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज पांडे, रेखा पांडे, आनंद सिंह ,विकास राय, दीपक छतवाल, आलोक अग्रवाल ने बॉक्सर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *