लोकतंत्र की रीढ़ हैं पीठासीन और मतदान अधिकारी: दुर्गापाल
पंतनगर। पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम के पहले चरण के प्रशिक्षण में दूसरे दिन नोडल प्रशिक्षण नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि में निर्वाचन अतिमहत्वपूर्ण कार्य है। इसे शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने पीठासीन और मतदान अधिकारियों को लोकतंत्री की रीढ़ बताया गांधी हॉल में जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह के निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण में मंगलवार को 915 पीठासीन और 85 मतदान अधिकारी प्रथम को का प्रशिक्षण दिया गया। नोडल प्रशिक्षण दुर्गापाल ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होती है। ईवीएम वीवीपैट का बारीकी से प्रशिक्षण लें। मतदेय स्थल के सौ मीटर की परिधि में प्रचार-प्रसार की सामग्री कतई न लगने दें। मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र का परीक्षण कर नामावलियों से मिलाकर मतदान कराएं। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो। वहां नोडल ईवीएम टीएस मर्तोलिया, परियोजना निदेशक अजय सिंह, सीईओ केएस रावत, डीईओ हरेन्द्र मिश्रा आदि थे।