आईटीआई के छात्रों को मिलेगा औद्योगिकी परिचलन का ज्ञान
चंपावत। जिले में अब आईटीआई के छात्रों को औद्योगिकी परिचलन ट्रेड का ज्ञान दिया जाएगा। टाटा कंपनी के विशेषज्ञ आईटीआई के छात्रों को वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र में समय में मांग के अनुरूप ज्ञान देंगे। इससे चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के युवाओं को भी लाभ मिलेगा। चंपावत आईटीआई में माडर्न ट्रेड का संचालन किया जाएगा। यह वह ट्रेड होंगे जो मौजूदा औद्याेगिक क्षेत्र में परिचलन में होंगे। टाटा कंपनी के विशेषज्ञ छात्रों को प्रशिक्षण देंगे। चंपावत आईटीआई ताराचौड़ में करीब सात करोड़ की लागत से नए भवन का निर्माण होगा। यहां टाटा कंपनी ही मशीनों को लगाने का काम करेगी। कार्यदायी संस्था आरडब्लूडी ने शासन को भवन निर्माण की डीपीआर बनाकर भेजी है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। वर्तमान में आईटीआई चंपावत में फिटर और वेल्डर ट्रेड का संचालन किया जाता है। दोनों ट्रेड में 24 छात्र अध्ययनरत हैं।टनकपुर आईटीआई प्रधानाचार्य कविंद्र सिंह कन्याल ने बताया कि निर्माण के लिए बजट प्रावधान रखा गया है। बस अब भवन निर्माण के लिए स्वीकृति का इंतजार है। इसके निर्माण के बाद टाटा कंपनी की ओर से यहां पर औद्योगिक मांग के अनुरूप ट्रेड का संचालन किया जाएगा। कंपनी के विशेषज्ञ ही विद्यार्थियों को ज्ञान देंगे।