विकासनगर में सात करोड़ से सुधरेगी पीआरडी मोटरमार्ग की हालत
चकराता। पुरोड़ी-रावना-डामठा मोटरमार्ग की हालत जल्द सुधरेगी। शासन ने इसके लिए सात करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। निविदा की प्रक्रिया गतिमान है। करीब 65 किमी लंबी यह सड़क उत्तरकाशी और टिहरी जिले के साथ जौनसार बावर क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों को जोड़ती है।
25 सितंबर 2022 को क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के चलते पुरोड़ी-रावना-डामठा मोटरमार्ग को काफी नुकसान पहुंचा था। तब से विभाग ने इसकी सुध नहीं ली थी। अब मरम्मत की उम्मीद जगी है। सड़क से चालदा महाराज मंदिर घणता, बौठा महासू मंदिर कोटुवा, पर्यटक स्थल टाइगर फाल भी जुड़ता है। स्थानीय निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप जोशी, बृजेश जोशी, किशन चंद्र, नवीन तोमर का कहना है कि सड़क से मोहना, द्वार, बनगांव और तपलाड़ खत के 25 से अधिक गांवों की करीब 10 हजार की आबादी जुड़ी है। मार्ग से स्थानीय लोगों के साथ उत्तरकाशी और टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के ग्रामीण भी आवाजाही करते हैं। वर्तमान में सड़क की पेंटिंग जगह-जगह से उखड़ी हुई है। इससे बरसात में सड़क पर पानी जमा हो जाता है। कई जगहों पर सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हैं। उन्होंने सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है।
लोनिवि खंड चकराता के अधिशासी अभियंता एलके गोयल ने कहा कि मोटरमार्ग के सुधारीकरण, सुरक्षात्मक कार्य, साइन बोर्ड के लिए करीब सात करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। निविदा की प्रक्रिया गतिमान है। बरसात से पहले निर्माण कार्य पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।