35 साल के रहाणे का यह कैच भी आपको कर देगा हैरान, डाइव लगाकर मिलर को किया चलता, धोनी ने भी की तारीफ
उम्र सिर्फ एक संख्या है और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले दिग्गज समय-समय पर बयान साबित करते रहे हैं। मंगलवार शाम को एक नहीं बल्कि दो बार फैंस को कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने यह साबित करके दिखाया। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें चेपॉक में आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में 42 साल के धोनी और फिर 35 साल के अजिंक्य रहाणे ने कुछ ऐसे कैच लपके, जिसने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि ये खिलाड़ी बढ़ती उम्र के साथ बूढ़े होने की जगह और फिट होते जा रहे हैं। चेपॉक में 207 का बचाव करने उतरी सीएसके की टीम के लिए पूर्व कप्तान धोनी ने विजय शंकर का एक बेहतरीन डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा था। 42 साल के धोनी गजब के फिट नजर आए थे। ऐसा लगा था कि यह कैच ऑफ द सीजन के लिए नामित हो सकती है कि तभी 35 साल के रहाणे ने डीप मिड विकेट पर एक बेहतरीन कैच लपका। इसने सभी को हैरान कर रख दिया। गुजरात की पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिलर ने लॉफ्टेड शॉट खेलने की कोशिश की और डीप मिड विकेट में हवा में शॉट खेल बैठे। रहाणे काफी पीछे थे, लेकिन उन्होंने आगे की तरफ दौड़ लगाई और डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका। मिलर को भी यकीन नहीं हुआ, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा। कैच इतना शानदार था कि धोनी ने खुद ताली बजाकर रहाणे के प्रयास को सराहा।