Thu. May 16th, 2024

व्यय प्रेक्षक अंकिता पांडेय ने किया एमसीएमसी का निरीक्षण

चंपावत। बैंक से 10 लाख रुपये से अधिक धनराशि के लेन देन पर निगरानी रखते हुए तत्काल संबंधित को रिपोर्ट करते हुए कार्रवाई की जाए। यह बात व्यय प्रेक्षक अंकिता पांडेय ने नोडल व्यय अनुश्रवण समिति से पैसों के लेनदेन के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंकों में पुराने और बंद खाते की निगरानी करने के निर्देश दिए। लोक सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से तैनात व्यय प्रेक्षक अंकिता पांडेय ने बुधवार को जिला सभागार में निर्वाचन व्यय लेखा मॉनिटरिंग दलों के साथ बैठक में कहा कि निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर व्यय अनुवीक्षण तंत्र के अंतर्गत गठित टीम हर एक निर्वाचन व्यय पर पैनी नजर रखें। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नवनीत पांडे ने प्रेक्षक को जिले में लोकसभा चुनाव के लिए गठित विभिन्न टीमों की जानकारी दी। व्यय प्रेक्षक अंकिता ने एमसीएमसी का निरीक्षण किया। नोडल मीडिया गिरिजा शंकर जोशी ने बताया की समिति की ओर से निरंतर समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर पेड न्यूज और विज्ञापनों की सतत निगरानी की जा रही है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी रिंकू बिष्ट, आकाश जोशी, नोडल व्यय सीमा बंगवाल, नोडल कंट्रोल रूम अरविंद गौड़ सहित टीमों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *