आंद्रे रसेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने, जानें क्या है उनकी उपलब्धि
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शुक्रवार को बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान इतिहास रच दिया। रसेल आईपीएल में 2000 से ज्यादा रन और 100 या इससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रसेल ने 2012 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था। वह केकेआर से 2014 में जुड़े थे और उन्होंने 114 मैचों में 2326 रन बनाए हैं और उनके नाम 100 विकेट हो गए हैं। आईपीएल में दो बार मोस्ट वेल्यूएबल खिलाड़ी का अवॉर्ड जीतने वाले रसेल ने आरसीबी के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में 29 रन देकर दो विकेट लिए थे। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में 100 विकेट पूरे किए और वह इस एलीट लिस्ट में शामिल हो गए। केकेआर ने रसेल को 2022 के लिए हुई मेगा नीलामी में रिटेन किया था। रसेल ने आरसीबी के खिलाफ कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार को आउट किया। ग्रीन विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिला रहे थे, तभी रसेल ने इस अहम साझेदारी को तोड़ दिया।
रसेल आईपीएल में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बने
रसेल इस दौरान आईपीएल में 1000 रन और 100 या इससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, केकेआर के सुनील नरेन, आईपीएल में मुंबई इंडियंस, सीएसके और गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व करने वाले ड्वेन ब्रावो, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल शामिल हैं। जडेजा ने इस लिस्ट में सबसे आगे हैं जिन्होंने 228 मैचों में 2724 रन बनाने के साथ ही 152 विकेट लिए हैं। हालांकि सिर्फ जडेजा और रसेल की ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम आईपीएल में 2000 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट हैं।
आईपीएल में 1000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी | मैच | रन | विकेट |
रवींद्र जडेजा | 228 | 2724 | 152 |
सुनील नरेन | 164 | 1095 | 165 |
ड्वेन ब्रावो | 161 | 1560 | 183 |
अक्षर पटेल | 138 | 1454 | 113 |
आंद्रे रसेल | 114 | 2326 | 100 |
आरसीबी के खिलाफ नहीं मिला बल्लेबाजी का मौका
रसेल को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला क्योंकि केकेआर के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। हालांकि, रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर के इस सीजन के पहले मैच में 25 गेंदों पर 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल थे। केकेआर की टीम की स्थिति हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर खेले गए उस मैच में अच्छी नहीं थी, लेकिन रसेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम को मुसीबत से उबारा था और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।