दन्यां डाकघर में बनेंगे आधार कार्ड
अल्मोड़ा। भनोली तहसील के दन्यां डाकघर में छह माह बाद आधार कार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी। डाक विभाग ने इसके लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। दन्यां डाकघर में आधार कार्ड बनाने के लिए जरूरी मशीनरी स्थापित की गई। बीते छह माह से यहां आधार कार्ड बनाने का काम ठप है। लंबे समय से लोग यहां आधार कार्ड बनाने की सुविधा देने की मांग कर रहे थे, लेकिन विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया। बीते दिनों लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। हरकत में आए विभाग ने यहां यह व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है। डाक अधीक्षक आरके बिनवाल ने कहा कि यूआईडीएआई की ओर से यूनिक आईटी मिलने पर अब दन्या डाकघर में आधार मशीन संचालित हो गई है। सोमवार से यहां आधार बनने शुरू होंगे।