लोकतंत्र का पर्व मनाना है, घर घर जाकर मतदान कराना है
चंपावत। लोकसभा चुनाव में दिव्यांग और बुजुर्गों को मतदान कराए जाने को लेकर जीजीआईसी के सभागार में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। रविवार को सीडीओ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान टीमों को सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। सीडीओ ने मतदान पार्टियों से कहा की घर-घर जाकर मतदान करने में गोपनीयता पर विशेष ध्यान दें। बताया मतदान पार्टियों को आठ अप्रैल को रवाना किया जाएगा। होम वोटिंग के लिए लोहाघाट विधानसभा में 211 बुजुर्ग एवं 17 दिव्यांग मतदाता और चंपावत विधानसभा में 32 बुजुर्ग व 39 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि सभी मतदान पार्टियां घर-घर जाकर मतदान करवाने के लिए तैयार किए गए रूट चार्ट के अनुसार ही अधिकृत वाहन से ही जाएं, कोई भी अपने निजी वाहन का प्रयोग न करें। संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी नियमानुसार की जाए। प्रशिक्षण में एआरओ रिंकू बिष्ट, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट, मास्टर ट्रेनर जीवन कलोनी, डाॅ. एमपी जोशी सहित मतदान प्रक्रिया में लगे मतदान अधिकारी समेत मतदान टीम में शामिल वीडियोग्राफर आदि मौजूद रहे।