Wed. Nov 27th, 2024

समस्या का हल कराएं जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट : आरओ

रुद्रपुर/पंतनगर। लोकसभा चुनाव में तैनात सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही बीते दो प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे मतदान कार्मिकों को पंतनगर विवि के गांधी हॉल में प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पाली में सैद्धांतिक एवं ईवीएम संचालन का गुर सिखाया गया। शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का कार्य अति महत्वपूर्ण होता है। मतदान दिवस पर सभी मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के प्रत्येक बूथ का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा अन्य जरूरी निर्देश दिए।नोडल पीडीएमएस शिप्रा जोशी ने बताया कि सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल में पीडीएमएस एप डाउनलोड किया जाएगा। सीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि सभी कार्मिक सौंपे गए दायित्वों का बखूबी निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण नरेश दुर्गापाल ने भी मतदान की प्रक्रिया समझाई।
वहां पर डीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला, नोडल ईवीएम टीएस मर्तोलिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी गौरव चटवाल, डॉ. अमृता शर्मा, परियोजना निदेशक अजय सिंह, श्याम आर्य, सहायक नोडल कार्मिक केएस रावत आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *