Fri. Nov 1st, 2024

केकेआर ने लखनऊ पर हासिल की अपनी पहली जीत, सॉल्ट ने खेली तूफानी पारी, एलएसजी की लगातार दूसरी हार

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से लखनऊ सुपरजाएंट्स (एलएसजी) को आठ विकेट से हराया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बनाए थे, लेकिन केकेआर ने सॉल्ट के 47 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से खेली नाबाद 89 रनों की पारी की मदद से 15.4 ओवर में दो विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया। आईपीएल इतिहास में इससे पहले केकेआर की टीम अबतक लखनऊ को नहीं हरा पाई थी, लेकिन उसने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डेंस पर केएल राहुल की अगुआई वाली टीम के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की।  केकेआर और लखनऊ के बीच इससे पहले आईपीएल में तीन मुकाबले खेले गए थे और तीनों ही मैच लखनऊ ने अपने नाम किए थे। यहां तक कि पिछले साल ईडन गार्डेंस पर दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला भी लखनऊ ने एक रन से जीता था, लेकिन इस बार शानदार लय में दिख रही कोलकाता ने लखनऊ को मात देने में देरी नहीं की और एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर 38 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि लखनऊ के लिए दोनों विकेट तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने झटके।

कोलकाता की टीम को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज कर वापसी की। कोलकाता ने अबतक पांच मैचों में सिर्फ एक ही मैच गंवाया है, जबकि चार मैच जीते हैं। केकेआर की टीम आठ अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और टीम छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक लेकर तालिका में पाचवें स्थान पर है।  इस मैच से आईपीएल में डेब्यू करने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शामार जोसेफ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ पहला ओवर डालने जोसेफ को भेजा, लेकिन उनके इस ओवर से कोलकाता ने 22 रन जुटाए। इस दौरान सॉल्ट ने दो नोबॉल फेंकी और दो वाइड गेंदें भी की। हालांकि इसके बाद उन्होंने कुछ हद तक वापसी की और चार ओवर में 47 रन दिए।

मोहसिन ने केकेआर को दिए शुरुआती झटके
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और मोहसिन खान ने सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी को जल्दी आउट कर केकेआर को दबाव में लाने का प्रयास किया। सुनील छह गेंदों पर छह रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि रघुवंशी छह गेंदों पर एक छक्के की मदद से सात रन बनाकर आउट हुए।

सॉल्ट-श्रेयस के बीच हुई शतकीय साझेदारी
शुरुआती झटकों के बाद केकेआर को सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और कप्तान श्रेयस अय्यर ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 120 रनों की साझेदारी की। इस दौरान सॉल्ट ने तेजी से खेलना जारी रखा और लखनऊ के गेंदबाजों पर दबाव बढ़ाया। सॉल्ट ने लगभग लखनऊ के हर गेंदबाज को अपने निशाने पर लिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सॉल्ट ने अरशद खान पर चौके के साथ 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका दूसरा पचासा था। दूसरे छोर से श्रेयस अय्यर ने सॉल्ट का बखूबी साथ निभाया और अपना विकेट बचाए रखा। केकेआर के लिए सॉल्ट जहां तेजी से रन बना रहे थे, वहीं श्रेयस धीमी गति से पारी आगे बढ़ाते रहे। सॉल्ट ने 16वां ओवर डालने आए रवि बिश्नोई पर चौका लगाकर केकेआर को जीत दिलाई।

केकेआर ने दिए शुरुआती झटके
इससे पहले, कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए क्विंटन डिकॉक और कप्तान केएल राहुल ने पारी का आगाज किया। डिकॉक और राहुल ने पहला ओवर डालने आए मिचेल स्टार्क के शुरुआती ओवर से 11 रन बटोरकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन वैभव अरोड़ा ने डिकॉक को आउट कर लखनऊ को शुरुआती झटका दिया। डिकॉक आठ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नए बल्लेबाज के रूप में उतरे दीपक हुड्डा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और स्टार्क ने उन्हें अपना शिकार बनाया।

राहुल की सधी हुई पारी
शुरुआती झटकों के बाद कप्तान केएल राहुल और आयुष बदोनी ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी कर तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। राहुल ने हालांकि बीच-बीच में हाथ खोले और कुछ बड़े शॉट लगाए। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में 300 छक्के भी पूरे किए। राहुल धीरे-धीरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन आंद्रे रसेल ने उनकी पारी का अंत किया। राहुल 27 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए।

लखनऊ की खराब बल्लेबाजी
राहुल के आउट होने के बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई। कप्तान के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे मार्कस स्टोइनिस ने दो चौके जड़कर तेज बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने विकेट के पीछे फिल सॉल्ट के हाथों कैच कराकर स्टोइनिस को आउट किया। इसके कुछ देर बाद ही आयुष बदोनी भी अपना विकेट गंवा बैठे। बदोनी को सुनील नरेन ने अपना शिकार बनाया। बदोनी 27 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

निकोलस पूरन ने बांधा समां
लगातार झटकों के बाद निकोलस पूरन ने कुछ बड़े शॉट खेलकर लखनऊ को मुसीबत से उबारने की कोशिश की। पूरन ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की जो लखनऊ की इस मैच में सबसे बड़ी साझेदारी रही। पूरन अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे तभी स्टार्क ने विकेट के पीछे सॉल्ट के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। पूरन ने 32 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 45 रन बनाए।

स्टार्क की शानदार गेंदबाजी
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ पुराने रंग में नजर आए। स्टार्क ने इस मैच में चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 7.00 रही। स्टार्क आईपीएल के इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन्होंने लखनऊ के खिलाफ शानदार वापसी कर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए।

इस सीजन पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली टीम बनी लखनऊ
लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ पावरप्ले तक दो विकेट गंवाए थे और वह इस सीजन पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली टीम बन गई है। लखनऊ की टीम अबतक पावरप्ले में 12 विकेट गंवा चुकी है। उसने इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) को पीछे छोड़ा जिसने इस सीजन अबतक पावरप्ले में 11 विकेट गंवा हैं। लखनऊ ने पावरप्ले समाप्त होने तक दो विकेट पर 49 रन बनाए थे जो इस सीजन केकेआर के खिलाफ पावरप्ले में किसी टीम द्वारा सबसे कम स्कोर है। लखनऊ से पहले केकेआर के खिलाफ इस सीजन पावरप्ले में सबसे कम स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया था। चेन्नई ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में पावरप्ले खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बनाए थे।

दूसरी ओर, कोलकाता की टीम इस सीजन पावरप्ले में सबसे कम विकेट गंवाने वाली संयुक्त रूप से दूसरी टीम है। कोलकाता ने अबतक पावरप्ले के दौरान सात विकेट गंवाए हैं। इतने ही विकेट सनराइजर्स हैदराबाद ने भी गंवाए हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में पावरप्ले में सबसे कम विकेट फिलहाल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाए हैं। इन दोनों टीमों ने पावरप्ले तक छह-छह विकेट गंवाए हैं। केकेआर इस सीजन आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन रेट से रन बनाने वाली टीम बन गई है। केकेआर ने पावरप्ले में अबतक 11.12 के रन रेट से रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *