MP में अप्रैल में दूसरी बार आंधी-बारिश 19 से 21 अप्रैल तक 24 जिलों में बदलेगा मौसम; भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर भी भीगेंगे
अप्रैल महीने में दूसरी बार मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से 19 से 21 अप्रैल के बीच 21 जिलों में मौसम बदलेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन भी भीगेंगे। इससे पहले, दो दिन गर्मी का असर रहेगा। बुधवार को धार, उज्जैन समेत 9 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार रहा। इनमें धार में सबसे ज्यादा 41.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।