Fri. Nov 22nd, 2024

विदेशी पर्यटकों को भा रहे शिमला के पहाड़, एक साल में 20,889 ने निहारीं खूबसूरत वादियां

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक घूमने आ रहे हैं। विदेशी पर्यटकों की संख्या में कोविड के बाद से लगातार बढ़ोतरी हो रही है।  पिछले वर्ष प्रदेश में 62,806 विदेशी पर्यटक आए थे। इसमें अकेले शिमला घूमने 20,889 पर्यटक आए। इस वर्ष शुरूआती दो महीनों में हिमाचल में जहां 9,886 विदेशी पर्यटक आए। उसमें 5620 पर्यटक 50 फीसदी से ज्यादा सिर्फ शिमला घूमने पहुंचे। शिमला में जहां घरेलू पर्यटकों की संख्या में गिरावट आ रही है। वहीं, विदेशी पर्यटकों की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ है। पर्यटन हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था का लगभग 7 प्रतिशत है। इस समय शिमला आने वाले ज्यादातर विदेशी पर्यटक यूरोप और कनाडा से है।

शिमला का मौसम अनुकूल होना विदेशी पर्यटकों को भा रहा है। शिमला ब्रिटिश इंडिया की ग्रीष्मकालीन राजधानी रही है। इस कारण यहां पर ब्रिटिश इंडिया की कई पुरानी इमारतें हैं। इसमें ज्यादातर विदेशी पर्यटक ब्रिटिश इंडिया के समय की  विरासत को देखने आते हैं। विदेशी पर्यटन से गाइडों को सीधा लाभ होता है।   विदेशी पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ोतरी से इस पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को हो रहा है। शिमला के आस-पास के क्षेत्रों में भी विदेशी पर्यटकों जाने से स्थानीय कारोबारी खुश हैं। यूरोप से आए मीशेल बताते हैं कि उन्हें शिमला में ग्रामीण क्षेत्र ज्यादा पसंद आ रहे हैं। उनका सबसे बेहतरीन अनुभव यहां के स्थानीय लोगोंं के साथ रहा है। यहां के लोग मिलनसार हैं।

पार्किंग जैसी सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत
शिमला में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। विदेशी पर्यटक ज्यादातर बड़े होटलों में रुकते हैं। घरेलू पर्यटक ही शिमला के ज्यादातर होटलों में ठहरते हैं। घरेलू पर्यटन को बढ़ाने के लिए एडवेंचर एक्टीविटी और पार्किंग जैसी सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत है। -प्रिंस कुकरेजा, प्रधान, होटल एसोसिएशन शिमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *