सीकर में तेज अंधड़ और बारिश की संभावना:26 अप्रैल को एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, तेज धूप ने झुलसाया
सीकर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से शेखावाटी में बादलों के दबाव के साथ तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। सोमवार को डिस्टरबेंस के असर के चलते जिले में कई जगह पर बादलों का दबाव बना। जिससे धूप-छांव की स्थिति बनी रही। हालांकि, हवा के दबाव में कमी से पारे में बढ़ोतरी हुई व रात के समय उमस का एहसास हुआ।
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज का न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री रिकार्ड किया गया था। कृषि अनुसंधान केंद्र पर रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री रहा था।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 26 अप्रैल से एक बार फिर नए सिरे से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इस दौरान शेखावाटी के विभिन्न क्षेत्रों में तेज अंधड़ व बारिश की संभावना रहेगी। सीकर जिला मुख्यालय पर आज मौसम सामान्य बना हुआ है। तेज धूप व गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।