वनों को आग से बचाने के लिए वन विभाग अलर्ट
गर्मी शुरू होते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग नरेंद्र नगर मुनि की रेती, ऋषिकेश रेंज और राजाजी टाइगर रिजर्व अंतर्गत गौहरी रेंज में वन अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट हो गए हैं। कई जगहों पर वन विभाग की टीम ने फायर लाइन कटान शुरू कर दिया है। क्रू स्टेशनों में भी फायर गार्ड और वन कर्मचारी तैनात कर दिए हैं। नरेंद्र नगर वन प्रभाग मुनि की रेती के नरेंद्र नगर और शिवपुरी रेंज प्रभारी विवेक जोशी ने बताया कि वनों को आग से बचाव के लिए वन विभाग की टीम तैयार हैं। शिवपुरी रेंज में 10 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं। जिनमें 25 फायर गार्ड तैनात हैं। नरेंद्र नगर रेंज में 9 क्रू स्टेशन बनाकर 23 फायर गार्ड तैनात किए हैं। ऋषिकेश रेंज अधिकारी गंभीर सिंह धमांदा ने बताया कि रेंज क्षेत्र में चार क्रू स्टेशन बनाए गए हैं। 12 फायर गार्ड तैनात हैं। तीन-तीन फायर गार्ड को एक क्रू स्टेशन की जिम्मेदारी दी गई है।
रेंज के 13 बीटों में पांच क्रू स्टेशन बनाए गए हैं। पांच फायर गार्ड के अलावा आउटसोर्स के माध्यम से वन कर्मचारी तैनात किए हैं। क्षेत्र में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर क्रू स्टेशन की टीम त्वरित कार्रवाई करेंगी। – राजेश जोशी, रेंज अधिकारी, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क गौहरी रेंज