धोनी-जोकोविच से सीखा दबाव में शांत रहने का हुनर’, गुकेश का बड़ा खुलासा, इन दिग्गजों से हुए प्रभावित
कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने बताया कि वह धोनी और जोकोविच से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने इन दो दिग्गजों से दबाव की परिस्थित में खुद को शांत रखने का हुनर सीखा। धोनी ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। वहीं, नोवाक जोकोविच प्रतिष्ठित टेनिस खिलाड़ी हैं। 17 वर्षीय गुकेश ने हाल ही में टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया और वह विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर बन गए, उन्होंने 40 साल पहले महान गैरी कास्परोव द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। गुकेश ने कहा, ”मुझे लगता है कि जिस तरह से धोनी और टेनिस के महान खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भारी दबाव में खुद को संभालते हैं। वे बड़े खेल के खिलाड़ी हैं और हमेशा शीर्ष पर आते हैं और जब भी जरूरत होती है अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। इसीलिए मैं उनकी ओर आकर्षित हूं।”