जंगलों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई : सीओ
लोहाघाट (चंपावत)। बाराकोट, लोहाघाट और पाटी के जंगलों में आग की घटनाएं बढऩे पर पुलिस, वन विभाग और ग्राम प्रहरियों की बैठक हुई। इस दौरान जंगलों में लगने वाली आग को नियंत्रित करने पर चर्चा हुई। जंगल में आग लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस और वन कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ ने कहा कि गर्मियों में जंगल में आग लगने की ज्यादा आशंका बनी रहती है। इसलिए सभी विभाग सामंजस्य बनाकर वनाग्नि के नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाएं। कहा कि जिन स्थानों पर आग की घटनाएं अधिक हो रही हैं, उन्हें चिह्नित कर इसमें काबू पाने की रणनीति तैयार करनी होगी। वनों में आग लगाने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में रेंजर दीप जोशी, देवीधुरा रेंजर कैलाश गुणवतंत, एसएसआई चेतन रावत, बाराकोट चौकी प्रभारी अरविंद कुमार, नीरज राणा, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।