काशीपुर आईआईएम ने 50 प्रबंधन संस्थानों में 19 वां स्थान पाया
काशीपुर। आईआईएम के निदेशक कुलभूषण बलूनी ने बताया कि फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (एफआईईडी), उद्योग के लिए प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) और डिजाइन एंड इनोवेशन सेंटर (डीआईसी) के साथ आईआईएम काशीपुर ने सफल बिजनेस लीडर और नौकरी निर्माता तैयार किए हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2023 रैंकिंग में आईआईएम काशीपुर ने भारत के शीर्ष 50 प्रबंधन संस्थानों/कॉलेजों में 19वां स्थान हासिल किया है। आईआईएम काशीपुर अन्य आईआईएम को पछाड़ कर एनआईआरएफ-एआरआईआईए नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग में शीर्ष 50 में प्रवेश करने वाला एकमात्र आईआईएम बन गया है।