चुकुम और भरतपुरी में तटबंध बनाने का काम शुरू
रामनगर (नैनीताल)। कोसी नदी के तट पर बसे चुकुम गांव में हर बारिश में ग्रामीणों के घर बह जाते हैं। इसे देखते हुए सिंचाई विभाग की ओर से तटबंध बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा भरतपुरी क्षेत्र में भी तटबंध बनाने की कवायद शुरू की गई है। 800 की आबादी वाले चुकुम गांव में बारिश में गांव का एक हिस्सा बह जाता है। 2021 में आई बाढ़ में ग्रामीण टेंट में रहने को मजबूर हो गए थे। इस गांव को विस्थापित करने की लंबे समय से मांग चल रही है, लेकिन मामला शासन की फाइलों में लटका हुआ है। इस तरह रामनगर शहर से लगा भरतपुरी क्षेत्र भी कोसी नदी के तट से लगा हुआ है। यहां भी बाढ़ के दौरान लोगों के घर बहने की आशंका बनी रहती है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मयंक मित्तल ने बताया कि चुकुम व भरतपुरी में करीब 3-3 करोड़ की लागत से तटबंध बनाने का काम शुरू हो चुका है।