Wed. May 29th, 2024

जुब्बल में बोलेरो पर गिरी चट्टानें, दो लोगों की हुई मौके पर मौत; चकनाचूर हुई गाड़ी

जुब्बल/रोहड़ू। शिमला के जुब्बल में पांवटा साहिब-शिलाई-हाटकोटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुड्डू व सनैल के बीच रविवार दोपहर सड़क से गुजर रही बोलेरो गाड़ी पर पहाड़ी से चट्टानें गिर गई। इसमें वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय विशंबर शर्मा निवासी पलकन रोहडू जिला शिमला व 52 वर्षीय सतीश निवासी गांव धारा डाकघर लोअरकोटी तहसील रोहडू जिला शिमला के रूप में हुई है। बोलेरो सवार दोनों व्यक्ति रोहडू से त्यूणी की ओर जा रहे थे। स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चट्टान के नीचे दबे वाहन से शवों को बाहर निकाला। थाना प्रभारी जुब्बल चेतन चौहान ने बताया कि हादसे के सूचना के बाद राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया था। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के सहायक अभियंता मनोज भारद्वाज ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां पर भी चट्टानें दरक रही हैं, वहां पर डंगे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर गिरे हुए मलबे को हटाकर जल्द डंगा लगा दिया जाएगा। एसडीपीओ रोहडू रविंद्र नेगी ने बताया कि समय रहते मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान ने बताया कि मृतकों के स्वजन को 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है। मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने घटनास्थल का दौरा कर मृतकों के स्वजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *