221 छात्र-छात्राओं के आंख-कान की हुई जांच
एम्स के ईएनटी विभाग की ओर से डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण लगाया गया। 221 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। गुमानीवाला स्थित देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी इंटरनेशनल स्कूल में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग के आउटरीच सर्विस सेंटर मैसूर (कर्नाटक) के सहयोग से लगाए शिविर में एम्स के ईएनटी विभागाध्यक्ष प्रो. मनु मल्होत्रा और डॉ. मधु प्रिया ने छात्रों एवं शिक्षकों के नाक एवं कान की जांच की। प्रो. मल्होत्रा ने बताया कि कई बच्चों की सुनने की क्षमता कम होती है। जिससे बच्चे शिक्षक या आसपास के लोगों को अपनी बात समझा नहीं पाते है। ऐसे बच्चों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कहा कि वाल्यकाल में इस तरह की समस्याओं का समय रहते उचित उपचार होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि शिविर में कई बच्चों की कानों से सुनने की शक्ति में कमी पाई गई। शिविर में डीएसबी स्कूल के प्रधानाचार्य शिव सहगल और अन्य शिक्षक मौजूद रहे