Sun. May 19th, 2024

एआईसीटीई : सिलिकॉन वैली के ट्यूर के लिए मिलेगी वित्तीय सहायता

सीकर | राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से प्रदेशभर के सभी डिपो मुख्यालयों पर रोडवेज कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच के लिए एक से सात मई तक निशुल्क शिविर लगाए जाएंगे। सीकर जोन में स्वास्थ्य जांच शिविर 2 से 4 मई तक लगेगा। निगम अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्रेया गुहा ने इस संबंध में सभी िडपो मुख्यालयों को शिविर के लिए कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। शिविर चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाए जा रहे हैं। उदयपुरवाटी | ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन अब छात्रों का सिलिकॉन वैली आने-जाने व रहने का खर्चा उठाएगी। करीब 12 हजार कॉलेजों के छात्रों को वैली भेजना की योजना है। वैली मे गूगल जैसी संस्थानों में छात्र जाकर वहां सीईओ, प्रोफेशनल आदि से मुलाकात करके भविष्य की संभावनाओं को जान पाएंगे। हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि स्पॉन्सरशिप की पात्रता क्या रहेगी और कौनसी स्ट्रीम व ब्रांच के छात्रों को वहां पर भेजा जाएगा। इस संबंध में जल्द काउंसिल घोषणा कर सकती है। इसी प्रकार एआईसीटीई 30 अप्रैल को अपने करिअर पोर्टल को लाइव करेगी। रोजगार तलाशने वाले व फ्रेशर्स को प्लेटफॉर्म जॉब उपलब्ध करवाने में मदद करेगा। विभिन्न योजनाओं के लिए काउंसिल ने एक कंपनी के साथ टाइअप भी किया है। जो कि 50 फीसदी जॉब्स फ्रेशर्स को उपलब्ध करवाएगी। नए प्लेटफॉर्म के जरिए विभिन्न कंपनियों के जॉब्स ऑफर्स, रिक्रूटमेंट ड्राइव आदि की भी जानकारी मिल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed