सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, दो घायल
पंतनगर/किच्छा। किच्छा बाईपास पर अज्ञात ट्रक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी किच्छा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है। मंगलवार देर रात किच्छा के खुरपिया फार्म वार्ड नंबर एक निवासी संजू सिंह (25) पुत्र पूरन सिंह, बादल पुत्र धर्मराज और विकास दुबे पुत्र जगदीश चंद दुबे बाइक पर सवार होकर खुरपिया से किच्छा आ रहे थे। इसी दौरान काली मंदिर के पास उनकी बाइक को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी किच्छा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने संजू सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि बादल और विकास की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वह सरकारी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है।