पिथौरागढ़ में हाईस्कूल का 93.12 और इंटर का परीक्षाफल 90.09 प्रतिशत रहा
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में हाई स्कूल और इंटर का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल का परीक्षाफल 93.12 प्रतिशत और इंटर का 90.09 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। पिथौरागढ़ में हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 5171 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे जिसके सापेक्ष 5088 ने परीक्षा दी। वहीं इंटरमीडिएट के लिए 4609 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 4544 ने परीक्षा दी।
सीईओ अशोक कुमार जुकरिया का कहना है कि परीक्षाफल शानदार रहा है। उन्होंने सभी बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामना दी है।
पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा परिणाम
हाईस्कूल का करीब आठ और इंटर का 10 फीसदी बेहतर रहा परिणाम
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में हाईस्कूल और इंटर का परीक्षाफल वर्ष 2023 की तुलना में बेहतर रहा। वर्ष 2023 में हाईस्कूल का परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत और इंटर का 80.98 प्रतिशत था। पिछले साल हाईस्कूल की वरीयता सूची में 11 बच्चे आए थे जबकि इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 21 पहुंच गया है। वहीं इंटर में पिछले साल सात बच्चे प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान बना पाए थे लेकिन इस बार यह संख्या बढ़कर 12 पहुंच गई है।