मिश्रित रहा बनबसा के हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परीणाम
बनबसा (चंपावत)। बनबसा के स्कूलों का उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल और इंटर का परीक्षाफल मिश्रित रहा। बनबसा जीजीआईसी का इंटर का परीक्षाफल 91.41 प्रतिशत रहा। परीक्षा में शामिल 35 में से 32 छात्राएं उत्तीर्ण रहीं। इसमें 24 छात्राएं प्रथम और आठ ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। वहीं हाईस्कूल का परीक्षाफल 84 प्रतिशत रहा। परीक्षा में शामिल 25 में से 21 छात्राएं उत्तीर्ण रही। जिसमें तीन ने प्रथम और शेष ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। प्रधनाचार्या मीना शुक्ला ने बताया कि बारहवीं की छात्रा हेमा जोशी ने 79.6 प्रतिशत अंक पा विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल में दिव्या ने 73.4 प्रतिशत अंकों ला पहला स्थान प्राप्त किया है। शारदा इंटर काॅलेज का इंटर परीक्षाफल 86 प्रतिशत रहा। स्कूल के 36 परीक्षार्थियों में 24 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इसमें 12 ने प्रथम, 12 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 12 परीक्षार्थी असफल रहे। दसवीं का परीक्षाफल 68 प्रतिशत रहा। जिसमें 34 में 20 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 14 असफल रहे। प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार ने बताया कि इंटर में विद्यालय के छात्र यश विश्वकर्मा ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। पूर्णागिरि इंटर काॅलेज हाई स्कूल का परीक्षाफल 88 प्रतिशत रहा, 68 में से 57 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की। इंटर कला वर्ग का परीक्षाफल 90.90 प्रतिशत रहा। 44 में से 40 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की। विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल 58.8 प्रतिशत रहा, जिसमें 17 में से 10 परीक्षर्थियों ने सफलता हासिल की। प्रधानाचार्य ललित कांडपाल ने बताया कि हाई स्कूल के छात्र श्रवण सिंह राणा ने 82 प्रतिशत आंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।