Sun. Apr 27th, 2025

एडी ने किया दूरस्थ विद्यालयों में पठन-पाठन का निरीक्षण

पिथौरागढ़। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल नैनीताल लीलाधर व्यास ने बृहस्पतिवार को जिले के दूरस्थ विद्यालयों में पठन-पाठन का निरीक्षण किया। राइंका मुवानी में पहली बार मंडल स्तरीय अधिकारी एडी को देखकर शिक्षक और बच्चे खुश नजर आए। एडी ने जिन विद्यालयों में पुस्तकों का वितरण नहीं हुआ है उन विद्यालयों में शीघ्र पुस्तकें वितरित करने को कहा। एडी ने राइंका देवलथल, हाईस्कूल देवलथल, प्राथमिक विद्यालय मुवानी का भी निरीक्षण किया। मध्याह्न भोजन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौंगाई, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, कमल किशोर, नवीन चंद्र पाठक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *