Fri. Nov 22nd, 2024

पिछली पांच पारियों में तीन अर्धशतक और एक शतक, कुछ ऐसा है मुंबई के खिलाफ वेंकटेश का रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मध्यक्रम के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ विपरीत परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की जिससे टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। वेंकटेश ने 52 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान मनीष पांडे के साथ छठे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। वेंकटेश का बल्ला मुंबई के खिलाफ जमकर चलता है और पिछली पांच पारियों में उन्होंने पांच बार की चैंपियन इस टीम के खिलाफ जमकर रन बटोरे हैं।  वेंकटेश का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी शानदार रहा है। 2021 से अब तक वेंकटेश इस टीम के खिलाफ पांच पारियों में 80 के औसत से 320 रन बना चुके हैं। इस दौरान वेंकटेश का स्ट्राइक रेट 161.61 का रहा है। वेंकटेश ने मुंबई के खिलाफ खेली पिछली पांच पारियों में तीन अर्धशतक और एक शतक जड़े हैं। वेंकटेश ने पिछले साल मुंबई के खिलाफ ही 104 रन बनाए थे। वह ब्रैंडन मैकुलम के बाद केकेआर के लिए शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। वेंकटेश की शानदार पारी और मिचेल स्टार्क की बेहतर गेंदबाजी के दम पर केकेआर ने करीब 12 साल बाद मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम पर हराया था। इससे पहले केकेआर ने मुंबई को उसके होम ग्राउंड पर 2012 में मात दी थी। मुंबई इंडियंस का सफर भले ही आईपीएल के मौजूदा सीजन में बेहतर नहीं रहा है, लेकिन उसके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने केकेआर के भी यह प्रदर्शन जारी रखा और तीन विकेट झटके। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार तीन या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बुमराह आईपीएल में अब तक 23 मैचों में तीन या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने 20 बार इस टूर्नामेंट के किसी मैच में तीन या इससे अधिक विकेट लेने का कारनाम किया है।  तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क मुंबई के खिलाफ आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले केकेआर के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने 33 रन देकर चार विकेट झटके। मुंबई के खिलाफ केकेआर के लिए चार विकेट लेने वाले स्टार्क तीसरे गेंदबाज हैं। आंद्रे रसेल ने 2021 में मुंबई के खिलाफ 15 रन देकर पांच विकेट झटके थे जो इस टीम के खिलाफ केकेआर के किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सुनील नरेन ने 2012 और 2014 में दो बार मुंबई के खिलाफ चार-चार विकेट लिए हैं। अब स्टार्क भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *