योग और आयुर्वेद के विकास की प्रदेश में अपार संभावनाएं : जोशी
देवभूमि को वेलनेस का हब बनाने और योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ 9वें दिन रविवार को दून योग महोत्सव संपन्न हो गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि योग महोत्सव का आयोजन राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
मंत्री गणेश जोशी ने योग पीठ की ओर से योग के प्रचार-प्रसार किए जाने की सराहना की। कहा, राज्य में योग और आयुर्वेद के विकास की अपार संभावनाएं हैं। सरकार और जनता मिलकर सामूहिक प्रयास करें तो सकारात्मक परिणाम निकलेंगे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री विनोद उनियाल ने दून योग पीठ के संस्थापक आचार्य डाॅ. बिपिन जोशी और पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्या नमिता ममगाई की मौजूदगी में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। योग के क्षेत्र में योगदान देने वाले प्रोफेसरों, योग शिक्षकों को स्मृति चिह्न प्रदान किए। इस दौरान श्रीगुरु रामराय विवि के योग विभागाध्यक्ष डाॅ. कंचन थपलियाल, डाॅ. अनिल थपलियाल, डाॅ. एसपी रयाल, डाॅ. बिजेन्द्र सिंह, योगाचार्य दीपिका खंतवाल, योगाचार्य रागनी गुरुंग, योगाचार्य अंकुश नयाल, डीडी कॉलेज की योग विभागाध्यक्ष डाॅ. मीनाक्षी, डाॅ. राजेश शर्मा मौजूद रहे।