विद्यालयों में कक्षा नौ से 12वी कौशलम प्रशिक्षण होगा
चंपावत। जिले के विद्यालयों में कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक कौशलम प्रशिक्षण होगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए ब्लॉक स्तर पर सभी विद्यालयों को सूचित कर दिया है। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को छोड़कर अन्य सभी विद्यालयों में प्रशिक्षण होगा। जिले के सभी हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में नए सत्र से शिक्षकों के लिए कौशलम प्रशिक्षण किए जाएंगे। इसके लिए विद्यालय के प्रिंसिपल एक लिंक के माध्यम से अपने-अपने विद्यालयों के कक्षा नवीं से लेकर 12वीं तक के लिए चार शिक्षकों को कक्षा प्रभारी बनाएंगे। कक्षा प्रभारी कौशलम कार्यक्रम का आगामी माह में प्रशिक्षण लेकर इस कार्यक्रम को अपने-अपने विद्यालयों में सुचारू रूप से संचालित करेंगे। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों की नामांकन प्रक्रिया जारी है।
चंपावत। कौशलम कार्यक्रम के जरिए विद्यालयों में गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में मानव मूल्यों का विकास किया जाएगा। उत्तराखंड सरकार के राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान, जिला प्रशिक्षण सस्थानों की देखरेख में चलने वाला प्रशिक्षण है। सरकारी विद्यालयों में कक्षा नौवी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए कौशलम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को छोड़कर अन्य सभी विद्यालयों में यह प्रशिक्षण होगा। – मेहरबान सिंह बिष्ट, सीईओ, चंपावत।