चंपावत अस्पताल में बढ़े वायरल के मरीज
चंपावत। जिले में लगातार बदल रहे मौसम के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही है। अस्पताल में वायरल बुखार, सर्दी, जुकाम के करीब 400 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। सोमवार को जिला अस्पताल में फिजिशियन कक्षों के बाहर मरीजों कतार लगी थी। वरिष्ठ फिजिशियन फिजिशियन डॉ. अजय कुमार और डॉ. यश मोहन ने बताया कि खांसी-जुकाम और बुखार के मरीजों में बढ़ोतरी हो गई है। मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। बदलते मौसम में लापरवाही के कारण अधिकांश लोग खान पान पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इधर बाल रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण अभिभावकों ने अपने पाल्यों का इलाज फिजिशियन से कराया। ज्यादातर बच्चे वायरल से पीड़ित थे।