Fri. Nov 22nd, 2024

मतदान से पहले वोटर की पोलिंग बूथ में मौत, मचा हड़कंप, लोग चिल्लाए – अरे वो मर गया…

 छत्तीसगढ़ में आज तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। वोट डालने लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों में भारी भीड़ है। प्रदेश में 11 बजे तक 29. 90 प्रतिशत मतदान हुआ। वोट डालने के लिए लोग सुबह से लंबी कतार में लगे हुए है। वहीं जशपुर के मतदान केंद्र में वोटर की मौत से हड़कंप मच गया है। मतदान करने पहुंचे वोटर की वोट डालने से पहले ही मौत हो गई। वृद्ध मतदाता तारसियुस टोप्पो जामटोली मतदान केंद्र 303 में वोट डालने पहुंचे थे।
सबसे अधिक मतदान रायगढ़ लोकसभा सीट पर हुआ है। रायगढ़ में 18.05 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे कम मतदान रायपुर लोकसभा सीट पर हुआ है। रायपुर लोकसभा सीट में सिर्फ 9.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। जशपुर के आरा मतदान केंद्र में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हादसे में मतदान करने कतार में लगे 8 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जशपुर की विधायक ने अस्पताल पहुंच कर घायल वोटरों से मुलाकात की। मतदान केंद्र में मधुमक्खियों के हमले से मतदाताओं में खलबली मच गई।

विधायक, प्रत्याशी और मंत्रियों ने किया मतदान

अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विधायक, प्रत्याशी और मंत्रियों ने मतदान कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय, भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, भाजपा विधायक राजेश मूणत, बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल, मंत्री ओपी चौधरी, बीजेपी विधायक चिंतामणि महाराज समेत कई मंत्रियों, प्रत्याशियों और नेताओं ने वोट डाला।

तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव

– तीसरे चरण में 82 हजार जवान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात
– कुल मतदाता – 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285
– पुरुष मतदाता – 69 लाख 33 हजार 121
– महिला मतदाता – 69 लाख 67 हजार 544
– तृतीय लिंग मतदाता – 620
– 18 से 19 साल के मतदाता – 3 लाख 98 हजार 416
– 20 से 29 साल के मतदाता – 31 लाख 92 हजार 602
– दिव्यांग मतदाता – 1 लाख 29 हजार 481
– 85 प्लस बुजुर्ग मतदाता – 61 हजार 715
– 100 प्लस मतदाता – 2 हजार 174
– सेवा मतदाता – 1005

तीसरे चरण में वोटिंग के लिए 15 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र

– कुल मतदान केंद्र – 15 हजार 701
– कुल BU (Balloting Unit)- 37 हजार 855
– कुल CU (Control Unit) – 19 हजार 97
– कुल VVPATVoter (Verifiable Paper Audit Trail) – 20 हजार 984

मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था

– छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चूका है। इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए ख़ास व्यवस्था की है। वोटरों के लिए हर मतदान केंद्र में ठंडा पानी, निम्बू पानी, शरबत और ओरआरएस का घोल की व्यवस्था की है।

– गर्मी से बचने के लिए कूलर की व्यवस्था की गई है।
– कतार में लगे मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था की गई है।
– मतदान केंद्र में अपनी-अपनी बारी का इंतजार करने लिए वेटिंग रूम और ख़ास बुजुर्ग मतदाताओं और बीमार मतदाताओं के लिए मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *