Sun. May 19th, 2024

लोकसभा के तीसरे चरण में 9 सीटों के 19 जिलों में होगा मतदान, जानें बड़ा अपडेट

मध्य प्रदेश में 7 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण को लेकर सोमवार को मध्य प्रदेश चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि कल तीसरे चरण में आने वाली 9 लोकसभा सीटों के लिए मध्य प्रदेश के 19 जिलों में मतदान होने हैं। ऐसे में मतदान सामग्री वितरण का काम लगभग पूरा किया जा चुका है। प्रदेश के अदिकतर इलाकों में पड़ रही तेज गर्मी को मद्देनजर रखते हुए सामग्री वितरण केंद्र पर मिनी आईसीयू बनाया गया  है।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजधानी भोपाल में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से चर्चा करते हुए अनुपम राजन ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 1 करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। इसमें 85 साल प्लस के 88 हजार और 100 साल के ऊपर 1 हजार 804 मतदाता हैं ।

इन लोकसभा सीटों पर 20 हजार 456 पोलिंग बूथ पर मंगलवार को मतदान होंगे। 2 हजार 43 मतदान केंद्र को पिंक बूथ बनाया गया है। 75 मतदान केंद्र का संचालन दिव्यांग करेंगे। इनमें 5 हजार 744 मतदान केंद्र संवेदनशील है। 299 फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ ही 36 SST तैनात रहेगी।

यही नहीं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे ये भी बताया कि अब तक 280 करोड़ की सामग्री जब्त की गई है। ग्वालियर चंबल में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकांश केंद्रों पर खासकर भिंड और मुरैना में कैमरों के जरिए वेबकास्टिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed