Sun. May 19th, 2024

93 सीटों पर 11 बजे तक 25.41 फीसदी वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। इस चरण में 11 राज्यों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर 1331 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से कई सीटों पर दिग्गजों नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है। देशभर में 93 सीटों पर 11 बजे तक 25.41 फीसद मतदान हुआ है। इस चरण में 392 उम्मीदवारों के पास कम से कम 1 करोड़ रुपए की संपत्ति है। चुनाव लड रहे एक उम्मीदवार की औसत संपत्ति करीब 5.66 करोड़ रुपए आंकी गई है।
लोकसभा के चरण चरण के लिए मंगलवार 11 बजे तक 25.41 प्रतिशत मतदान ​हुआ है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 32.82 प्रतिशत वोटिंगी हुई है। बंगाल के बाद गोवा में 30.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र और गुजरात में हुई है। गुजरात में 24.35 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 18.18 फीसदी वोटिंग हुई है।

जानिए कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान

राज्य – वोटिंग
पश्चिम बंगाल – 32.82 प्रतिशत
गोवा – 30.94 प्रतिशत
मध्य प्रदेश – 30.21 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ – 29.90 प्रतिशत
असम – 27.34 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश – 26.12 प्रतिशत
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 24.69 प्रतिशत
कर्नाटक – 24.48 प्रतिशत
बिहार – 24.41 प्रतिशत
गुजरात – 24.35 प्रतिशत
महाराष्ट्र – 18.18 प्रतिशत

कर्नाटक में येदियुरप्पा ने परिवार के साथ डाला वोट

कर्नाटक में लोकसभा की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन लोकसभा सीटों के लिए 28,269 केंद्र बनाए गए हैं। लोग वोट डालने के लिए पोलिंग बूथों पर सुबह से ही कतारों में लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने दोनों बेटों बी वाई विजयेंद्र और बी वाई राघवेंद्र के साथ शिवमोग्गा जिले के शिकारीपुरा टाउन में बूथ संख्या 137 पर वोट डाला। वोट डालने से पहले येदियुरप्पा परिवार ने हुच्चाराया स्वामी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। बी वाई राघवेंद्र शिवमोग्गा से भाजपा के उम्मीदवार हैं।

बिहार : जदयू के सांसद संजय झा और पूर्व मंत्री शाहनवाज ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। बिहार के पूर्व मंत्री और जदयू के सांसद संजय झा तथा भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी वोटिंग की। राज्यसभा सांसद संजय झा अपनी मां के साथ झंझारपुर लोकसभा के गांव अररिया संग्राम में मतदान करने पहुंचे। उन्होंने लोगों से भी घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की। इधर, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अपने गृह जिला सुपौल में मतदान किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने सुपौल स्थित आवास के नजदीक के मतदान केंद्र संख्या 160 पर पर मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed