जिला प्रशासन ने मारा छापा, होटलों से लिए सैंपल
नैनीताल। नगर में पर्यटन सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से होटलों में लगातार कार्रवाई जारी है। मंगलवार को एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने मालरोड व अयारपाटा क्षेत्र के होटलों में छापा मारा। मालरोड स्थित होटल हिमट्रेक में एंट्री रजिस्टर सत्यापित नहीं मिला। वहीं बंगाली होटल में नेपाल के पर्यटकों का सी फार्म सही भरा नहीं था। अयारपाटा क्षेत्र में जीवी इन होटल के किचन में घरेलू सिलिंडर प्रयोग हाेता मिला। अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से होटल माउंटेन मिस्ट व द फर्न विला से पनीर और जीवी होटल से ब्रेड के सेंपल भरे। एसडीएम ने बताया कि होटल हिमट्रेक, अहुजा होटल, बंगाली होटल, फर्न विला व जीवी इन के संचालक को पर्यटन विभाग की ओर से चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। यदि नोटिस के बाद भी मानकों को पूरा नहीं किया तो चालानी कार्रवाई के साथ होटल सील किया जाएगा। अभियान में जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, ईओ पूजा चंद्रा, एसएसआई पीएस मेहरा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह व अन्य मौजूद रहे।