लोगों को सफाई के प्रति किया जागरूक
धौलछीना/अल्मोड़ा। हंस फाउंडेशन की तरफ से भैंसियाछाना ब्लॉक के पल्लू गांव में वर्ल्ड हाइजीन दिवस पर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। फाउंडेशन की तरफ से शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रियंका ने ग्रामीणों को सफाई का महत्व बताया। कहा कि सफाई से हम कई बीमारियों को दूर भगा सकते हैं। सफाई से वायरस जनित बीमारी इन्फ्लूएंजा, टाइफाइड, हेपेटाइटिस से बचा जा सकता है। इस मौके पर डॉ. कमल जोशी, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।